
कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ स्थित औलिया मस्जिद में सैंकड़ों लोगो ने ईदुल फितर की नमाज़ अदा की।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार मंगलवार प्रातः औलिया मस्जिद में मौलाना अन्सारूल हक ने नात पेश की, मौलाना अब्दुल सत्तार अशरफी ने तकरीर पेश कर ईदुल फितर की नमाज़ की ईमामत की, नमाज़ मे स्थानीय, आसपास के ग्रामीण हज़रात व जायरीने दीवाना ने शिरकत की। मोहम्मद अब्बास अशरफी ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्थानीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर, पूर्व पार्षद राजू सोनी, कॉग्रेस के डा0 ललित बोरिवाल द्वारा भेजा गया ईद मुबारक का पैगाम बढ़कर सुनाया। वक्फ कमेटी सदस्य असलम शैख, हाजी अर्ब्दुरहमान, हाजी शरीफ मेवाती, इमरान मेवाती, दरगाह कर्मचारी व वॉलियन्टियर्स छाया पानी व दीगर इंतजाम मे लगे रहे। दरगाह शरीफ की जानिब से तीन क्विंटल दूध से बनी खीर तकसीम की।
दरगाह वक्फ कमेटी सदस्य अब्दुल वहीद अंसारी के अनुसार आम मुसलमानान की जानिब से आस्ताना ए आलिया स्थित मुख्य मज़ार पर चादर शरीफ पेश कर सलातो सलाम पढ़ी। वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री ने परवरदीगार से हुजूर सरकारे दो आलम स.अ.व., बुजर्गाने दीन और बाबा हुजूर हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के सदके तुफेल मे मुल्क मे अमनो सुकून के साथ ही गर्मी से निजात व पानी की किल्लत दूर करने की दुआ की। पूरा आस्ताना आमीन-आमीन की सदा से गूंज उठा। सुरक्षा हेुत बुलन्द दरवाजे के बाहर पुलिस जाब्ता मुश्तेद रहा।
0 टिप्पणियाँ