चित्तौड़गढ़, (सलमान)। माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस पर आयोजित महेश नवमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। महेश नवमी के संयोजक अनिल इणानी ने बताया की महेश नवमी पर समाजजनों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी। जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता युवा साथियों के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें ज़िले के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से भी खिलाड़ी व टीमें भाग ले रही है। क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी शिव प्रकाश डाड, भरत मूँदड़ा ने बताया कि भारत में खेली जाने वाली सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की तर्ज़ पर प्रतियोगिता होगी। निलेश तोशनिवाल ने बताया कि अभी तक 12 कप्तान व 110 खिलाड़ियों का रेजिस्ट्रेशन हो चुका है। कुल 16 टीमें भाग लेगी। प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ी खेलेंगे। प्रवीण लद्धा ने बताया की यह प्रतियोगिता सेतु मार्ग स्तिथ श्रीनाथ गार्डन में 3 जून से 7 जून तक रात्रिक़ालीन आयोजित की जाएगी। इस हेतु क्रिकेट स्टेडियम के आयोजन सम्बन्धीत व्यवस्थाओं का निरीक्षण टीम के सभी साथियों द्वारा किया गया। अवलोकन हेतु धर्मेंद्र मुंदडा, सुमित बहेडिया, शुभम समदानी, विष्णु आगाल, विभांशु न्याती, राघव काबरा, अंकित गट्ट्यानी, सुनील आगाल, राघव काबरा सेतु मार्ग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ