चित्तौड़गढ़, (सलमान)। शहर के सेंती में स्थित शनिदेव महाराज मंदिर पर शनि जयंती के अवसर पर 29 व 30 मई को विविध आयोजन किये जाएंगे।
श्री शनिदेव महाराज मन्दिर सेंती के व्यवस्थापक लोकेश शर्मा ने बताया कि श्री शनिदेव महाराज की जयन्ति 30 मई सोमवार को है। श्री शनिदेव जयन्ति महोत्सव के तहत 29 मई रविवार रात्रि को श्री शनिदेव भगवान की प्रतिमा का अभिषेक व विशेष श्रृंगार किया जाएगा। सोमवार सवेरे 5 बजे से हवन यज्ञ, अनुष्ठान प्रारम्भ होगें इसके पश्चात प्रातः 11ः15 बजे विशेष आरती की जाएगी। शनिदेव जयन्ति के अवसर पर सोमवार को ही रात्री 7ः30 बजे से श्रीबालाजी मेवाड़ मित्र मण्डल चित्तौड़गढ़ द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। शाम को 7ः30 बजे ही पुनः विशेष आरती की जाएगी। श्री शनिदेव जयन्ति के अवसर पर सोमवार को सवेरे 8 बजे से रात्री 8 बजे तक प्रसाद वितरण किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ