चित्तौड़गढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समिति की बैठक मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के सभागर में (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ओमी पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्राधिकरण सचिव भानु कुमार ने बताया कि बैठक में पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत कुल 16 आवेदन प्रस्तुत किए, जिन पर समिति के सदस्यों द्वारा विचार किया जाकर पीड़ितों को राशि अदा की गई।
प्राधिकरण सचिव भानु कुमार ने बताया कि बैठक में जिला कारागृह में विचाराधीन बंदियों को जमानत पर रिहा करने पर विचार विमर्श कर जेलों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। जेलर ने बताया वर्तमान में क्षमता से अधिक बंदी कारागृह में निरूद्ध है। इस पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, चित्तौड़गढ़ द्वारा जेलर को अतिरिक्त बंदियों को अन्य जेलों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नितेश मालवीय, पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश मनीष अग्रवाल, एमएसीटी न्यायालय के न्यायाधीश अरुण जैन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उदयसिंह अलोरिया, लोक अभियोजक सुरेश चन्द्र शर्मा, जेलर योगेश कुमार तेजी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ