बाड़ी में तीन दिवसीय गांधी मेले का समापन

निम्बाहेड़ा। उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाड़ी के तत्वावधान में 29 अप्रैल से 1 मई तक बाड़ी मानसरोवर बांध, सदाशिव मन्दिर प्रागण में आयोजित हो रहे तीन दिवसीयं गांधी मेले का समापन रविवार को विराट हास्य कवि सम्मेलन के साथ पूर्व प्रधान एवं महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी गोपाललाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में हुआ। 

कवि सम्मेलन की अध्यक्षता सरपंच गोपाल रेगर ने की। पूर्व सरपंच एवं अध्यक्ष मेला कमेटी कैलाशचंद्र आंजना, उपसरपंच कैलाश आंजना बतौर विशिष्ठ अतिथि थे। समापन अवसर पर ग्राम के गणमान्यजनों द्वारा अतिथियो को पगडी पहनाकर एवं उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। तीन दिवसीय मेले में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन के आमंत्रित कवियों द्वारा हास्य रस एवं मच संचालक- हरिश हंगामा, वीर रस एवं सुत्रधार- वाजिद अली, मालवी हास्य रस- नरेन्द्र्र नखेत्री उज्जैन, श्रंगार रस- सबिया असर, हास्य रस- सुरेश बम शाजापुर, मेवाड़ी हास्य रस केकड़ी- कमलेश शर्मा, श्रंगाार रस खाचरौद- प्रिया ठाकुर एवं हास्य रस- मंयक मीत सागवाड़ा इत्यादि कवियों द्वारा अपनी विभिन्न प्रकार की हास्य एवं देशभक्ति की कविताएं प्रस्तुत की जहॉ इस दौरान बड़ी संख्या में श्रोताओं ने काव्यपाठ का आनंद लिया। वहीं श्रोताआं द्वारा एक के बाद एक कविता सुन कर खूब तालीयां बटोरी। सर्वप्रथम ईश वंदना एवं आमंत्रित कवि गणों का पूर्व प्रधान आंजना संरक्षक मेला कमेटी, वार्ड पंच राधेश्याम तेली ,चंपा लाल जटिया, ओम जाट, शांति लाल तेली, शेदरोज खान, अशोक जयसवाल, पर्वत आंजना, मुकेश गर्ग ,राकेश कुमावत, ग्राम विकास अधिकारी रोहित मीणा, कनिष्ठ सहायक हरि सिंह चौहान, विक्रम आंजना, शांतिलाल जाट,उदयलाल गुर्जर, भंवरलाल सुथार एवं कई गणमान्य नागरिकों द्वारा मेवाड़ी पगड़ी व उपरना ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। मेला समिति के सदस्यों ने बताया कि समापन अवसर पर मेले में आये आस-पास के क्षेत्रों से आये ग्रामीण उत्साह के साथ मेलें में हजारो की संख्या में पहुचे। मेले में प्रमुख रूप से आर्केस्टा एवं भव्य कवि सम्मेलऩ सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तीन दिवस तक चलने वाले मेले में आसपास सहित दूर दराज के भक्त बाबा के दरबार में पहुंचें, जिससे 3 दिनों तक भक्तिमय माहौल नजर आया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी, श्रद्धालु एवं हजारो की संख्या में मेलार्थी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ