चित्तौड़गढ़, (सलमान)। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं पदोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के सावा में आई.टी.आई के भवन निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई हैं। राज्यमंत्री जाड़ावत ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में सावा में आई.टी.आई खोलने की घोषणा की थी साथ ही उन्होंने बताया कि जमीन अलॉटमेंट हो चुका है। शीघ्र ही भवन निर्माण हेतु एजेंसी आर.एस.आर.डीसी. द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही आज जयपुर में चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख शासन सचिव वैभव गैलरिया व आरुषि अजय मलिक से भी मुलाकात की जिसमें उन्होंने बताया कि शीघ्र ही नेशनल मेडिकल काउंसिल की एक टीम मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को देखने के लिए संभवत अगले सप्ताह तक उनके भी आने की संभावना है।
साथ ही जयपुर में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय व मुख्य अभियंता सिंचाई से मुलाकात की जिस पर उन्होंने शीघ्र ही निम्न सिंचाई परियोजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होगी जिसमें मोडिया महादेव साकेल खेड़ा व सादी बांध की प्रमुख है।
0 टिप्पणियाँ