चित्तौड़गढ़, (सलमान)। शंभूपुरा क्षेत्र के अरनिया पंथ स्कूल में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मैच रामजी की पलटन वर्सेज रॉयल टाइगर केसरपुरा के बीच खेला गया।
ग्रामवासी व आयोजक मुकेश चौधरी ने बताया कि रामजी की पलटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए, रॉयलटाइगर केसरपुरा ने 166 रन ही बना पाए। रामजी की पलटन 9 रन से विजय रह। दिनेश नायक ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय मानवधिकार व राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ के जिलाध्यक्ष राजू अग्रवाल शंभूपुरा थे। वरिष्ठ अतिथि मांगीलाल, गंगाराम साहू सीताराम नायक भाजपा नेता देवजी तेहलानी, बालाजी के वशिष्ट भक्त सुनील उपाध्याय, चंद्रप्रकाश, कैलाश तेली, राजाराम जाट राजू गुर्जर, अविनाश जाट पंचायत समिति सदस्य, डॉ, रमेश, रामजी जाट पाटनिया, मुकेश चौधरी थे अतिथियों ने विजेता टीम को 21000 हजार, ट्राफी व उपविजेता टीम को 11000 रू नकद पुरस्कार व ट्रॉफी, राजू अग्रवाल शंभूपुरा की ओर से 2100 रू व प्रति खिलाड़ी को ट्रॉफी व द्वितीय टीम को 1100 रू नगद प्रति खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
टीम के सभी ओनर को भी अग्रवाल की तरफ से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच पप्पू गुर्जर बामणिया, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के योगेश चौधरी केसरपुरा रहे समापन संचालन मुकेश चौधरी ने किया। समापन के अवसर पर सभी ग्रामवासी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ