चित्तौड़गढ़, (सलमान)। शनिवार को महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट चित्तौड़गढ़ एवं पण्डिया परिवार चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय धनेत में एक नेत्र एवं सामान्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
उपरोक्त शिविर का आयोजन चित्तौड़गढ़ निवासी स्व. शंकर लाल पांडिया, स्व. श्रीमती रामसूखी देवी एवं स्व. श्रीमती सूरज देवी पांडिया की पुण्य स्मृति में उनके परिवार जन के सौजन्य से किया गया।
उक्त शिविर का शुभारंभ चित्तौडगढ़ पंचायत समिति प्रधान श्रीमती देवेंद्र कंवर एवं सरपंच रणजीत सिंह भाटी, शिव प्रकाश कमलनयन पांड्या, एवं महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ के पदाधिकारियों द्वारा भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
शिविर में नेत्र से संबंधित 262 रोगियों का परीक्षण कर वांछित उपचार दिया गया। 238 व्यक्तियों का रक्तचाप और ब्लड शुगर टेस्ट किया गया। 95 नेत्र के रोगियों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई जबकि 108 व्यक्तियों को निशुल्क नजर के चश्मे वितरित किए गए। उचित परीक्षण के पश्चात 28 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया ल। जिनके महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे।
शिविर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, विद्यालय के शिक्षकों एवं महावीर इंटरनेशनल से वीर अभय संजेती, वीर सी पी जैन, कैंप संयोजक वीर प्रवीण जैन, वीर बसंतीलाल मेहता एवं कैंप प्रभारी वीर प्रकाश पोखरना और वीर नवनीत मोदी ने सेवाएं दी।
0 टिप्पणियाँ