ईडरा में चामुंडा माता मंदिर कलश स्थापना समारोह

डूंगला (विमल नलवाया)। उपखण्ड क्षेत्र के ईडरा गांव में चामुंडा माता के मंदिर के कलश स्थापना व नवचंडी हवन कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को कलश यात्रा के साथ हुई। 
समस्त ग्रामवासियों की ओर से चामुंडा माता जी के मंदिर पर कलश स्थापना  व नवचंडी पाठ व हवन का कार्यक्रम  शनिवार को प्रारंभ हुआ। प्रमुख आचार्य पंडित महेश जोशी ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। सात पंडित सात दिन पाठ पूजा करेंगे व अंतिम दिन कलश स्थापना व प्रसादी का कार्यक्रम होगा। कलश यात्रा में सभी ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया महिला व पुरूष सैकड़ो की संख्या में शोभायात्रा में शामिल हुए। 
लगभग 7 दिन से पूर्व तैयारियां चल रही है सारी व्यवस्था ग्रामीणों ने जनसहयोग से की। आयोजन समिति में चंद्र शेखर शर्मा पूर्व सरपंच इडरा, जयचंद कुलमी, पृथ्वीराज अहीर, कन्हैया लाल कुलमी, वजेराम माली, नारायण गाडरी, मांगी लाल कुल्मी, नाथू खारोल, नारायण अहीर, दोला मोरी, किशन लोहार, ओंकार लाल माली, धनराज कुलमी है। बताया गया कि लगभग 750 वर्ष पुराना यह मंदिर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ