निम्बाहेड़ा। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर परम्परा को निभाते हुए समीपवर्ती ग्राम पंचायत गादोला में खेत मे बैल जोतकर अच्छी बरसात की कामना की। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के प्रतिनिधि एवं जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पूर्व प्रधान एवं महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी गोपाललाल आंजना, जिला एस.टी.प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोहर सिंह मीणा, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, पार्षद रोमी पोरवाल, अतुल कुमार रावत एवं राजेश भाणावत इत्यादि ने किसानो के बीच खेत में पहुॅचकर पूरे विधि विधान से गांव के पंच पटेलों और सैकड़ों की संख्या में उपस्थित किसानों और ग्रामीण जनों की उपस्थिति में हल बैल जोतकर और खेत की पूजा कर इस वर्ष के लिये अच्छी फसल, किसानों के लिए खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। ज्ञातव्य है की ग्राम पंचायत गादोला में ग्रामवासियों द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर किसानो की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
इस अवसर पर गादोला सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल रावत, गोपाल पटेल, बापुलाल पटेल, चोथमल पटेल,जसराज पटेल, बापुलाल गायरी, किशन सालवी, घनश्याम रावत, उदयलाल मालवीय, रतनलाल गायरी, कारूलाल मीणा, पंडित शंकरलाल शर्मा, ख्यालीलाल शर्मा, उदयलाल गायरी, प्रहलाद सालवीय, चांदमल कुमावत, चांदमल रूंडा, प्रहलाद मालवीय, पारस जैन, कन्हैयालाल जैन, सुरेश जैन, अमर सिंह जैन, देवीलाल गायरी, घीसालाल मेघवाल, मदनलाल सालवी, राधेश्याम रावत, प्रकाश रूंडा, अशोक रावत, दिलखुश मीणा सहित सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन एवं किसान उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ