ग्राम पंचायत बांगेड़ाघाटा के नवनिर्वाचित सरपंच ने किया पदभार ग्रहण


कनेरा। ग्राम पंचायत बागेडा घाटा के सरपंच स्वं रतनलाल धाकड़ के देहांत हो जाने के बाद हुए उपचुनाव के दौरान कांग्रेस समर्थित दीपक गोपाल धाकड़ दिवान विजयी रहे और आज रविवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचकर नवनिर्वाचित सरपंच दिवान ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभ मुहूर्त में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरषोत्तमलाल झंवर, पूर्व कनेरा सरपंच तुलसीराम धाकड़, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रहलाद धाकड़, कमलेश धाकड़, सम्पत धाकड़, सुनील बेनीपुरिया, गोपाल दीवान, सुभाष व्यास, भरत धाकड़, दिलीप मेघवाल, श्याम माली, किशोर धाकड़, विनोद माली, बाबूलाल धाकड़, अर्जुन माली, सत्यनारायण धाकड़, गोपाल धाकड़, किशोर प्रजापत, जगदीश धाकड़, राधेश्याम धाकड़, एवं् सुनील छीपा, समरथ रेगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बागरेड़ा घाटा सरपंच दीपक/गोपाल धाकड़ दिवान धाकड़ ने पदभार ग्रहण किया। ग्रामवासियों ने नवनिर्वाचित सरपंच व वार्डपंचों का माला पहनाकर बधाई दी। 
पदभार ग्रहण समारोह के अवसर पर क्षैत्रिय विधायक एवं राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर ने मंत्री आंजना की ओर से सरपंच दीपक गोपाल धाकड़ दिवान को बधाई देते हुए उपस्थित जनसमुदाय की विभिन्न मांगो पर मंत्री आंजना से दुरभाष पर बात कर चार बोरवेल तत्काल लगाने की व्यवस्था विभिन्न उपलब्ध बजट से कराने की घोषणा की साथ ही बजट उपलब्धता के अनुरूप श्मशान रास्ते के साथ ही विभिन्न गांवों के सीसी रोड़ कराने का आश्वासन मंत्री आंजना की ओर से दिलाया 
इस मौके सरपंच ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों ने मत देकर ऐतिहासिक जीत दिलाई है जिसके लिए में सदैव आभारी रहंुगा। साथ ही चुनाव में किए वादों को पूर्ण निष्ठा से पूरा करनें को प्रयास व बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर गांव का चहुमुंखी विकास किया जायेगा। 
ज्ञातव्य हो की ग्राम पंचायत बांगरेड़ा घाटा में शनिवार को हुए सरपंच पद के उपचुनाव में दीपक धाकड़ ने 734 मत प्राप्त कऱ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराकर 54 मतों से जीत दर्ज कर विजय प्राप्त की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ