चैक अनादरण का फरार स्थाई वारण्टी गिरफ्तार

रावतभाटा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन द्वारा चोरी, नकबजनी, लुट के वांछित अभियुक्त एंव स्थाई वारण्टी, 299 सीआरपीसी एवं भगौडे व उदघोषित अपराधियों की गिरफ्तार एवं धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अभियान के तहत ज्ञान प्रकाश नवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा एंव श्रीमान झाबरमल वृताधिकारी रावतभाटा के सुपरविजन में आज थानाधिकारी मदनलाल पु.नि. के निर्देशन में कमलेश कुमार हैड कानि. व कानि. नरेन्द्र की टीम का गठन किया गया। कमलेश कुमार हैड कानि. को मुखबीर से सुचना मिली की स्थाई वारण्टी चन्दन कुमार पिता ओमप्रकाश गर्ग निवासी फेस 02 कॉलोनी अम्बेडकर सर्कल रावतभाटा भीलवाडा में किराये के मकान में रह रहा है उक्त सूचना पर कमलेश कुमार हैड कानि. मय टीम द्वारा स्थाई वारण्टी के घर पर पहुंचे जहां पर वारण्टी चन्दन कुमार पिता ओमप्रकाश गर्ग निवासी फेस 02 कॉलोनी अम्बेडकर सर्कल रावतभाटा मिला जिसे डिटेन कर थाना लाया गया। जो न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट महोदय संख्या 01 चित्तौडगढ के रे. फो. न. 59/2016 में फरार होने से गिरफ्तार किया गया। जिसको सोमवार
को न्यायालय में पेश किया जावेगा।
पुलिस टीम कमलेश कुमार हैड कानि. 1344, नरेन्द्र कानि. नं 634 आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ