चित्तौड़गढ़, (सलमान)। तेरापंथ सभा चित्तौड़गढ़ के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को चुनाव अधिकारी गौतम पोखरना व कमल जैन के निर्देशन में संपन्न हुआ। ज्ञानचंद कांवडिया ने अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष अजीत ढीलीवाल का नाम प्रस्तुत किया व अनिल सुराणा ने अजीत ढीलीवाल के नाम का समर्थन किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने ओम अर्हम की ध्वनि के साथ अपना समर्थन देकर अजीत ढीलीवाल को आगामी दुबारा 2 वर्ष के लिए अध्यक्ष पद के लिए मनोनयन किया। मंत्री भूपेश फत्तावत ने 2 वर्ष के कार्यकाल का ब्यौरा पेश किया। कोषाध्यक्ष सुरेंद्र डूंगरवाल ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष अजीत ढीलीवाल ने सभी सदस्यों के प्रति पुनः अध्यक्ष पद के लिए मनोनयन पर आभार ज्ञापित किया। ललित सुराणा, अरुण खाब्या, विरेंद्र बीकानेरया, रजनीश खाब्या, बाबूलाल पितलिया, राकेश बाबेल आदि ने नवनियुक्त अध्यक्ष अजीत ढीलीवाल का माला पहना कर व उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया। संचालन मंत्री भूपेश फत्तावत ने किया।
0 टिप्पणियाँ