चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा से ख़बर
एक ट्रेलर ने क्रूजर व इक्को वैन को लिया चपेट में,
हादसे में दो बच्चों सहित 4 की मौत, 16 लोग घायल,
निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी मार्ग स्थित नरसा खेड़ी के पास हुआ हादसा, तीन एम्बुलेंस से घायलों को निम्बाहेड़ा अस्पताल भेजा,
सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर,
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना, पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी सहित कई लोग पहुंचे अस्पताल, घायलों की पूछी कुशलक्षेम, मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे, हादसे में दो मासूम, एक महिला व एक पुरुष की हुई मौत, दो गम्भीर घायलों को निम्बाहेड़ा से उदयपुर किया रैफर
यदि वीडियो ओपन नही हो रहा हैं तो यूट्यूब पर सर्च करें. MY CIRCLE NEWS





0 टिप्पणियाँ