चित्तौड़गढ़। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के ड्राइवर की कार पलटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ओडून्द गांव के पास बीती रात एक मोड पर अनियंत्रित होकर जिला पूल की कार पलट गई। इस दुर्घटना में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के
चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण और परिजन चालक को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपर्णा गुप्ता की कार चलाने वाले चालक कैलाश सालवी रात्री करीब 10 बजे सरकारी वाहन से ही अपने गांव जा रहे थे इसी दौरान ओडून्द गांव के पास ही मोड पर उनका नियंत्रण बिगड़ गया और कार पलट गई। जानकारी है कि दुर्घटना के कार कई बार पलटी खाकर सड़क से दूर जा गिरी जिससे उनकी गर्दन पर गंभीर चोट आई जिससे उनकी मृत्यु हो गई। आज सुबह उनका पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी है कि कैलाश सालवी संविदा पर चालक के रूप में जिला परिषद के सीईओ की गाड़ी चला रहे थे।
0 टिप्पणियाँ