रतन सोनी हत्याकांड मामला : मृतक की पत्नी को नौकरी व 25 लाख रुपए मुआवजे पर बनी सहमति


चित्तौड़गढ़। शहर में बीती रात को पूर्व पार्षद के पुत्र रतन सोनी की हत्या मामले में दिनभर तनावपूर्ण माहौल रहा। शाम को पुलिस प्रशासन और परिजनों के बीच सौहार्द पूर्ण माहौल में वार्ता हुई। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने प्रशासन की ओर से मृतक की पत्नी को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से सरकारी 67नौकरी के साथ ही 25 लाख रुपए मुआवजे और आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तार कर न्याय दिलवाने का भरोसा दिलाया। राज्य धरोहर संरक्षण व प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद सीपी जोशी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या अन्य जनप्रतिनिधियों सहित समाज के प्रतिनिधियों, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, एसपी प्रीति जैन की मौजूदगी में वार्ता हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ