रतन सोनी हत्याकांड का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 3 आरोपित फरार


चित्तौड़गढ़। प्रीति जैन पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती रात को रात 9.40 बजे  पर जरिये टेलिफोन सूचना मिली कि पन्नाधाय बस स्टेण्ड के पास एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने से गम्भीर घायल हो सांवरिया चिकित्सायल चित्तौड़गढ़ ले जाया गया है। जहां से रतनलाल सोनी के गम्भीर रूप से घायल होने से उदयुर रेफर किया गया। उदयपुर ले जाते समय रास्ते में ही रतनलाल सोनी की मृत्यु होने उसके परिजनो द्वारा मृतक रतनलाल की लाश को पुनः सांवरिया सामान्य चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ लाया गया। जहां मृतक की लाश को सांवरिया चित्तौड़गढ़ मोर्चरी में रखवाया गया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक रतन लाल सोनी के पिता जगदीश चन्द्र पिता कैलाश चन्द्र सोनी उम्र 61 साल निवासी गांधीनगर
चित्तौड़गढ़ थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ ने लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा पुत्र रतन उर्फ राकेश सोनी गांधीनगर स्थित मेरे घर से बीती रात को शाम करीब
8.30 बजे एक्टिवा लेकर बाजार पान खाने के लिये बोलकर गया था। कुछ देर बाद मुझे सुचना मिली कि रतन के साथ मारपीट हुई है। प्रार्थी जब वह सांवरिया
हॉस्पीटल पहुंचा, वहां जाने पर लडके की हालात गम्भीर होकर वह खुन से लथपथ था। उसकी हालत गम्भीर होने से हम उसे उदयपुर के लिये लेकर निकले। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उक्त घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी द्वारा संदिग्धगणो के विरूद्व नामजद रिपोर्ट पेश करने पर थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर प्रकरण संख्या 232 / 2022 धारा 143,302 भादंस में दर्ज कर प्रकरण का अनुसंधान राजीव जोशी आरपीएस प्रभारी एससी / एसटी सैल चित्तौड़गढ़ के जिम्मे किया गया। प्रकरण में मृतक रतन सोनी की लाश का आज पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार हेतु वारिसान को सिपुर्द की गई। प्रकरण में अन्य
अनुसंधान कर साक्ष्यो का संकलन किया गया। प्रकरण की घटना की गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू के निर्देशन में व अनुसंधान अधिकारी राजीव जोशी आरपीएस के नेतृत्व में जिला हाजा के विभिन्न थानाधिकारियों व पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा प्रकरण के संदिग्ध आरोपिगणों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गई।
घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। जिला साईबर टीम द्वारा तकनीकी रूप से जांच पड़ताल की गई। गठित टीमों के सघन प्रयासो से प्रकरण की घटना के 24 घन्टो के अन्दर ही प्रकरण की घटना में संलिप्त रहे चार आरोपीगण मुश्ताक खां पिता
मुनीर खां पठान उम्र 29 साल निवासी कच्ची बस्ती गांधीनगर, अरबाज खां उर्फ बिट्टु
पिता मोहम्मद सलीम मुसलमान उम्र 22 साल निवासी ओछडी थाना सदर चित्तौडगढ,
सोहेल मंसूरी उर्फ कालु पिता मुबारिक खां उम्र 22 साल निवासी कच्ची बस्ती गांधीनगर,
जुबैर पिता मोहम्मद हनीफ छीपा मुसलमान उम्र 22 साल निवासी छीपा मोहल्ला चित्तौडगढ को आज डिटेन कर बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।
जिनसे प्रकरण में अनुसंधान जारी है। गिरफ्तारशुदा  आरोपीगण को कल
न्यायायल में पेश कर अनुसंधान हेतु पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया जावेगा। प्रकरण में संलिप्त तीन अन्य आरोपीगण अपनी सकुनत से रूपोश है। जिनकी तलाश हेतु अलग-अलग टीमों का गठन कर रवाना किया गया है। वांछित आरोपीगण को भी तलाश कर प्रकरण में शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

नाम पता फरार आरोपीगणः-

 गोलु उर्फ वसीम पिता सद्दीक खां पठान मुसलमान निवासी कच्ची बस्ती गांधीनगर
चित्तौड़गढ़, राहुल सैन पिता शम्भुलाल सैन जाति नाई निवासी मिठाराम जी का खेडा थाना सदर चित्तौड़गढ़, हुसैन कटोरा पिता रज्जाक खां मुसलमान निवासी कच्ची बस्ती गांधीनगर चित्तौड़गढ़।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ