चारभुजा मंदिर परिसर में कलश स्थापना व मूर्ति प्रतिष्ठा पर कई कार्यक्रम आयोजित

डूंगला, (विमल नलवाया)। क्षेत्र के हरनाथपुरा गांव में चारभुजाजी मंदिर प्रांगण में शिव परिवार व हनुमानजी की प्रतिष्ठा व कलश स्थापना के तहत विविध कार्यक्रम जारी है। 
हरनाथपुरा के उक्त मंदिर में मंगलवार को शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके तहत हेमाद्री स्नान कराया गया। बुधवार को गणपति स्थापना व पूजा की गई। गुरुवार को पूजा, हवन, अभिषेक व जल दिवास कार्यक्रम आयोजित होंगे। शुक्रवार को हवन, शांति व धान्दा दीवांश, स्यादी वांश कार्यक्रम होंगे। इसके बाद शनिवार को मूर्ति प्रतिष्ठा, कलश, ध्वजा दण्ड स्थापना के कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही हवन यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा तथा महाप्रसादी का आयोजन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ