चित्तौड़गढ़। निम्बाहेडा उपखण्ड के निम्बाहेडा-मंगलवाड़ हाइवे पर आज कचरिया खेड़ी जैन मंदिर के सामने एक कार पलटी खा गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार को बाहर निकाला उसके हाथ में चोटे लगी है। घायल व्यक्ति को अस्पताल लाया जाया गया। यह जानकारी पुजारी कालू भाई ने यह जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ