निम्बाहेड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ निंबाहेड़ा के 8 स्काउट राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने हेतु 2 जून से 6 जून 2022 तक माउंट आबू में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु आज निंबाहेड़ा से रवाना हुए। इनमें 3 स्काउट जावदा द्वितीय 3 स्काउट फलवा एवं दो स्काउट साजनपुर विद्यालय के हैं।इन आठ स्काउट ने इसी वर्ष राज्य पुरस्कार प्राप्त किया है अब यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर माउंट आबू में करने के बाद तीन दिवसीय टेस्टिंग कैंप हेतु हरियाणा में भाग लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करेंगे। चित्तौड़गढ़ जिले से मात्र आठ स्काउट का निंबाहेड़ा एल से चयन हुआ है। राजस्थान राज्य के राज्य पुरस्कार प्राप्त सभी छात्रों का प्रशिक्षण राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने हेतु माउंट आबू मैंआयोजित हो रहा है । प्रत्येक जिले से राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउट में से आठ स्काउट का चयन ही राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु किया जाता है। जिसमें रा उ मा वि जावदा द्वितीय से सुनील मेनारिया, ईश्वर लाल धाकड़, महेश मेघवाल रा उ मा वि फलवा से देवीलाल मेघवाल, हितेश गायरी, मनीष सिंह रा उ मा वि साजनपुर से पवन रावत एवं विशाल रावत इस पुरस्कार के प्रशिक्षण हेतु आज रवाना हुए हैं उनके साथ निंबाहेड़ा से स्काउटर प्रतिनिधि लुकमान रहमानी साथ गए है। स्काउट के उत्साहवर्धन हेतु सहायक जिला कमिश्नर अरविंद कुमार मूंदड़ा, कार्यवाहक सीबीईओ शहजाद बैग, सचिव सुनील कुमार डूंगरवाल ,कोषाध्यक्ष लुकमान रहमानी स्काउट, मोतीलाल सरगरा, निजामुद्दीन मंसूरी आदि सभी ने उपस्थित रहकर सभी स्काउट को बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ