चित्तौड़गढ़ में शांति और भाईचारा कायम रहेगा, शांति समिति की बैठक में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों का संकल्प

चित्तौड़गढ़। शक्ति और भक्ति के अनूठे संगम के लिए इतिहास में चित्तौड़ का एक विशेष स्थान है। महाराणा प्रताप का शौर्य, त्याग, तपस्या और बलिदान चित्तौड़ के कण कण में बसा है। यहां का अमन और भाईचारा हमेशा कायम रहेगा, किसी भी परिस्थिति में इसे बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। हिंदू और मुस्लिम सहित सभी धर्मों को मानने वाले लोग यहां प्रेम से रहते आए हैं, सुख-दुख बांटते आए हैं और आगे भी इसी तरह एक दूसरे के त्योहार मनाएंगे और सुख-दुख बांटेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समिति की बैठक में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने ये विचार व्यक्त किए। 
पिछले दिनों हुई एक घटना की वजह से शहर में उपजे हालात पर दोनों पक्षों ने दुख जताया और यह संकल्प किया कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) गितेश श्री मालवीय ने बताया कि पिछले दिनों युवक रतन सोनी की हत्या के मामले में  मृतक की पत्नी को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से सरकारी कार्यालय में नौकरी, 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुरूप सजा दिलवाने के लिए पुलिस-प्रशासन प्रतिबद्ध है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भूमि अवाप्ति) ज्ञानमल खटीक, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ