डूंगला (विमल नलवाया)। क्षेत्र के अरनेड गांव में ग्रामीणों की जागरूकता से राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाई गई । अरनेड़ गांव के समीप बालू पुत्र सीताराम के कुएं पर कुत्तों ने मोर पर हमला कर दिया । मोर अपनी जान बचाने के लिए तेज गति से दौड़ा और अचानक कुएं में गिर गया । मौके पर खड़े ग्रामीण ने इस बारे में अन्य ग्रामीणों को सूचना दी । सूचना पर गांव के युवा साथी मुकेश व्यास, राकेश व्यास, चुन्नी लाल शर्मा, सुरेश, कन्हैया लाल जणवा आदि दौड़ पड़े एवं अपने स्तर से कुएं में उतरने के साधन की व्यवस्था कर कुएं से मोर को बाहर निकाला। मोर को गंभीर चोट लगी थी। इसके चलते सभी साथियों ने पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज करवाया एवं सुरक्षित वनपाल नाका मंगलवाड को सुपुर्द किया।
0 टिप्पणियाँ