डूंगला (विमल नलवाया)। महाराणा प्रताप की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवाड के मेवाड़ गौरव उद्यान में स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया व एक विचार गोष्टि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि आशीष शर्मा ने महाराणा प्रताप के विचारों को अपने जीवन मे आत्मसात करने की बात कही। प्रताप जयंती पर मेवाड़ गौरव उद्यान पर मेवाड़ गौरव सेना ने श्रम दान कर उद्यान की साफ सफाई की व सभी सदस्यों ने प्रताप की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इस अवसर पर मंगलवाड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंकज किर, व्यख्याता दिनेश भांभी, मेवाड़ गौरव सेना के मोहन पुष्करणा, नरेंद्र राव, विष्णुदत शर्मा, कैलाश राव, संपत वैष्णव, रवि गवारिया, रामनारायण भावसार, प्रकाश सोनी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ