अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर,
एक बच्चे से एक महिला की मौत,
एक 7 वर्षीय बच्चा दशरथ व बच्चे की मां छगनी देवी की हुई मौत
चित्तौड़गढ़-कपासन स्टेट हाइवे पर स्थित साँवता के पास हुआ सड़क हादसा,
एक व्यक्ति गम्भीर घायल,
एम्बुलेंस की मदद से घायल व दोनों शव को पहुंचाया जिला अस्पताल,
घायल भैरू लाल जटिया 65 वर्षीय निवासी नारेला का रहने रहने वाले,
108 एम्बुलेंस के पायलट संजय और ईएमटी निर्मल कुमार लेकर पहुंचे जिला अस्पताल
0 टिप्पणियाँ