चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना भारत की युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह जाखड़, राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष सुभद्रा चौधरी व राजस्थान युवा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले के लिए सीताराम जाट को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की हैं। संगठन के पदाधिकारियों ने सीताराम जाट पर विश्वास जताते हुए कहा कि संगठन व राष्ट्र हितार्थ कार्य करते हुए जिले को और मजबूत बनाने एवं जाट संगठनके हितार्थ में पूर्ण प्रयास व सहयोग करने की बात कही। जिलाध्यक्ष पद पर कोदिया खेड़ी निवासी सीताराम जाट की नियुक्ति से उनके चाहने वालों में खुशी की लहर हैं उन्हें शुभकामनाएं और बधाईयां दी।
0 टिप्पणियाँ