कपासन में ईद मिलादुन्नबी पर्व पर निकला जुलूस, शिविर में 54 यूनिट रक्तदान

कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ पर हुजूर सरकारे दो आलम स.अ.व. के जन्मदिन के मौके पर हजारों की तादाद में लोगों ने अकीदत के फूल चादर पेश कर मुल्क में अमनो सुकून की दुआ की। विशाल रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्तदान हुआ। दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर आशिके मुस्तफा का जुलूस बुलन्द दरवाजा पर पहुंचा जहां वक्फ कमेटी के सदस्यो ने जुलूस का स्वागत किया। आस्ताना ऐ आलिया में चादर व फूल पेश करने वालो का तांता लगा रहा। औलिया मस्जिद मे महफिले मीलाद का प्रोग्राम हुआ जिसमे हुजूर की आमद पर आलीमे दीन व शोएरा हज़रात ने तकरीर हम्द, नात पेश किया।
 सलातो सलाम के बाद फातिहा ख्वानी कर तबर्रूक तकसीम किया। इस मौके पर दरगाह शरीफ की जानिब से देग का खाना बनाकर तकसीम किया गया। गुलशने मदीना कमेटी, गुलशने रज़ा कमेटी, दीवाना ए मुस्तफा कमेटी की जानिब से मिठाई व आम नियाज का एतमाम किया गया। जिसमे हज़ारो लोगो ने सैराब होकर खाना खाया। पुरी दरगाह परिसर को रंग बिरंगी लाईटो से सजाया गया। इस मौके पर आस-पास के गांव के लोगो ने भी शिरकत की। 
जमाअतुल मुस्लेमीन सोसायटी व दरगाह वक्फ कमेटी के सयुक्त तत्वाधान मे दरगाह शरीफ के मीटिंग हाॅल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें जमाअतुल मुस्लेमीन सोसायटी कमेटी के जिला सचिव आबिद हुसैन के अनुसार इस शिविर मे रईस भाई नियारगर ने 25वीं बार रक्तदान किया जिस पर कमेटी सदस्यो ने नियारगर का होसला अफजाई कर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रियाज खान, बरकत शाह, पंचायत समिति प्रधान भेरूलाल चोधरी, दरगाह कमेटी सदस्य अशफाक तुर्किया, सैयद अख्तर अली बुखारी, नगरपालिका उपाध्यक्ष सैयद ऐजाज अली, पूर्व पार्षद राजीव सोनी, गुड्डू खान, पार्षद लोकेश राव, मेहबूब शाह, मोहम्मद अब्बास नीलगर का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ