कपासन। हुजूर सरकारे दो आलम स.अ.व. के पैदाईश के इस हसीन मौके पर सिन्धिया खेड़ा में 10 अक्टुबर सोमवार को रहमते आलम कांफ्रेंस में पीरे तरीकत हज़रत अल्लामा डाॅ. सैयद जलालुद्दीन अशरफ अशरफी उर्फ कादरी मियां किछोछवी शिरकत करेंगे।
सदर मुंशी खान सिन्धी के अनुसार इस रहमते आलम कांफ्रेंस मे तकरीर व नातो, मनकबत पेश करने के लिए सैयद फाजिल मियां अशरफी मैसूर (कर्नाटक), मोहम्मद फिरोज अशरफी पाली, इरशाद कादरी उदयपुर, मौलाना आजम उदयपुर, मोहम्मद अब्बास अजहर अशरफी कपासन व मौलाना असजद रज़ा खतीबो इमाम जामा मस्जिद सिन्धिया खेड़ा शिरकत करेंगे।
सैक्रेटी मुंशीखान पठान के अनुसार हज़रत कादरी मियां इंदोर से तशरीफ लाऐगें व मंगलवार सुबह 8 बजे डबोक हवाईअड्डे से लखनउ के लिए रवाना होगें।
0 टिप्पणियाँ