कपासन (माय सर्किल न्यूज @अंकित वैष्णव)। राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय के सत्र 1972-73 में अध्ययनरत पूर्व विद्यार्थियों का मिलन समारोह आयोजित हुआ। राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश दिनेश सौमानी मुख्य अतिथि रहे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत जस्टिस सौमानी ने कहा कि “प्रत्येक मनुष्य के व्यक्तित्व निर्माण में विद्यार्थी जीवन स्वर्णिम समय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मैं गौरवान्वित हुं कि मुझे इस विद्यालय में पढ़ने का अवसर मिला।“
कार्यक्रम में कन्हैया लाल जागेटिया, कृष्ण कुमार गुप्ता, पर्वू पालिका अध्यक्ष प्रमोद कुमार मोदी, रामेश्वर लाल सोमानी, बालेंद्र कोठारी, अरूण कुमार डिडवानिया, गोपाल कृष्ण त्रिपाठी, श्रीप्रकाश व्यास, प्रकाश व्यास, केदार मण्डोवरा, ओम प्रकाश जायसवाल, रतन लाल ईनाणी, शिव सोमानी, रूप लाल चण्डालिया, गिरजा शंकर नंदवाना सहित लगभग 40 वरिष्ठ अधिकारियों, उद्यमियों, समाजसेवी ने परिवार सहित शिरकत की तथा विद्यालय भ्रमण कर अपने विद्यालय जीवन की पुरानी यादें ताजा की तथा नवाचारों की प्रशंसा की।
प्राध्यापक अश्विनी कुमार के अनुसार अतिथियों ने 2023 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में कृषि संकाय का 100 प्रतिशत , कला संकाय का 96.23 व विज्ञान संकाय का 98.33 प्रतिशत तथा माध्यमिक परीक्षा के शत् प्रतिशत परिणाम पर बधाई देते हुए प्रतिभावान विद्यार्थी ईश्वरी व्यास , किशन लाल जाट, कृष्णा जाट, कशिश सोनी का उपरणा ओड़ाकर सम्मान किया।इस दौरान एसडीएमसी सदस्य सत्य प्रकाश व्यास तथा प्राध्यापक प्रकाश चंद्र नंदवाना, शंकर लाल सेन, द्वारका प्रसाद समदानी, अशोक कुमार उपाध्याय, भोपाल सिंह चौहान, प्रमोद कुमार बारेगामा सहित स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ