जहाजपुर, (माय सर्कल न्यूज़@रविकांत जोशी)। राजस्थान राज्य बीज निगम के अध्यक्ष व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने आज कोटड़ी क्षेत्र की बनका खेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई की। जहां राज्यमंत्री ने सबसे पहले मोचडिया मंड देवनारायण के धाेक लगकर भगवान देवनारायण का आशीर्वाद लिया। बाद जन सुनवाई के दौरान मंच से ही क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की घोषणा करते हुए ग्रामीणों को सौगात दी जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने घोषणा करते हुए भीलवाड़ा-कोटा मैन रोड़ से मोचडीया मंड देवनारायण भगवान तक एक करोड रूपए सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत, बनका खेड़ा कवलियास से लसाडिया तक डामर रोड 2 करोड 77 लाख की घोषणा की। वही राज्यमंत्री गुर्जर द्वारा करोड़ों रुपए की सड़कें स्वीकृत करने ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं अब लड़के बनने के बाद ग्रामीणों को कोटडी जाने की राह आसान हो जाएगी। राज्यमंत्री गुर्जर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत देने के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसका आप सभी ग्रामीण अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जनसुनवाई में ग्रामीणों के कई मामलों का निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान की गई। सरपंच चंद्रप्रकाश गाडरी, देवबक्ष जाट बडला व ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सुवालका, डिप्टी, तहसीलदार, थानेदार, नायब तहसीलदार सहित सभी विभागीय एएक्सएन, एईएन व जनप्रतिनिधि, कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ