सेटेलाइट अस्पताल को शीघ्र सुधरेगी दशा, एक करोड़ 48 लाख 35 हजार के लगेंगे उपकरण



चितौड़गढ़। एक करोड़ 48 लाख 35 हजार की लागत के उपकरण खरीद से सैटेलाइट अस्पताल की दशा सुधरेगी। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने जारी की डीएमएफटी मद से उपकरण एवं फर्नीचर खरीद की स्वीकृति।
राजस्थान की गहलोत सरकार प्रदेश में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही है. इसके तहत चित्तौड़गढ़ में बजट घोषणा में स्वीकृत सेटेलाइट हॉस्पिटल को शीघ्र शुरू करने हेतु राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने डीएमएफटी मद से 50 बेड सीटी सेटेलाईट हॉस्पिटल चित्तौडगढ में मेडिकल उपकरण क्रय एवं फर्नीचर, इलेक्ट्रिक आईटम आदि क्रय करने के प्रस्ताव अनुसार मेडिकल उपकरणों की आवश्यकता के क्रम में 97 उपकरण जिनसे मुख्य रूप से सोनोग्राफी मशीन 25 लाख की लागत एक्सरे मशीन 11 लाख डीजल जनरेटर 150 किलो वाट 8 लाख की लागत एंबुलेंस 5 लाख की लागत इलेक्ट्रोलाइट एवं हेमोटोलॉजी इनेलेजर 5-5 लाख की लागत अन्य उपकरण फर्नीचर सहित स्वीकृति सर्वसम्मति से जारी की है जिसके लिए एक करोड़ 48 लाख 35 हजार की प्रशासनीक स्वीकृति प्रदान की गई है जो की कार्यकारी एजेंसी पीएमओ चित्तौड़गढ़ रहेगी।
गौरतलब हें कि बजट घोषणा में सेटेलाइट हॉस्पिटल स्वीकृत होने पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, सीएमएचओ रामकेश गुर्जर, पीएमओ दिनेश वैष्णव सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रारंभिक तैयारियों के तौर पर कैलेक्ट्री चौराहा स्तिथ रेनोवेशन कराए गए। सेटेलाइट हॉस्पिटल भवन का अवलोकन के वक्त हॉस्पिटल शुरू करने के संदर्भ में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने दिनेश वैष्णव को हॉस्पिटल भवन के लिए फर्नीचर एवं अन्य उपकरण का शीघ्र ऐस्टीमेटेड बनाने के लिए निर्देशित किया जिससे वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा सके आज डीएमएफटी मद द्वारा 1 करोड 48 लाख 35 हजार की स्वीकृति जारी की गई। जिससे शीघ्र 50 बेड हॉस्पिटल शुरू होने से शहर वासियों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ