बाड़मेर-जम्मू तवी एक्सप्रेस का कुचामन में ठहराव शुरू

●सांसद हनुमान बेनीवाल ने झंडी दिखाकर किया औपचारिक शुभारंभ

कुचामन सिटी, (माय सर्कल न्यूज़ @विमल पारीक)। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कुचामन के दौरे पर रहे इस दौरान उन्हें कुचामन रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी बाड़मेर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और इस ट्रेन के कुचामन सिटी स्टेशन पर ट्रेनों की औपचारिक शुरुआत की। इस मौके पर कुचामन विकास समिति के पदाधिकारी और शहर के प्रबुद्ध जन के साथ रेलवे स्टाफ भी मौजूद रहे। सांसद बेनीवाल सहित उपस्थित लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर और स्टाफकर्मियों का स्वागत किया। इस मौके पर कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सांसद हनुमान बेनीवाल को कुचामन रेलवे स्टेशन पर कुछ अन्य ट्रेनों के ठहराव स्टेशन को अमृत भारत योजना में जुड़वाने सहित विकास कार्य से संबंधित मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। संसद बेनीवाल ने कहा कि कुचामन सिटी को जल्द ही अमृत भारत योजना में शामिल कराया जाएगा अन्य ट्रेनों के कुचामन स्टेशन पर ठहराव के प्रयास जारी है और शीघ्र ही इसमें भी कामयाबी मिलेगी। इस दौरान कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, समाजसेवी भूराराम शेषमा, शकील मोहम्मद मास्टर, बनवारीलाल मोर, स्टेशन मास्टर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ