पालिकाध्यक्ष के निलंबन पर भाजपा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


कपासन (माय सर्कल न्यूज @अंकित वैष्णव)। नगर पालिका कपासन की अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी सोनी के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन कर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया ने बताया कि राजनैतिक द्वेषता के चलते राज्य की कांग्रेस सरकार ने भाजपा की निर्वाचित अध्यक्ष मंजू देवी सोनी का गत दिनों निलंबन किया था। इस निलंबन को बहाल करने की मांग को लेकर विधायक अर्जुनलाल जीनगर के नेतृत्व में एवं भाजपा पूर्व प्रदेशमंत्री अशोक चंडालिया की उपस्थिति में राज्यपाल कलराज मिश्र को उपखंड अधिकारी कपासन अर्चना बुगालिया को ज्ञापन दिया।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिए ज्ञापन में बताया की नगर पालिका कपासन के चुनाव में भाजपा की मंजू देवी सोनी अध्यक्ष निर्वाचित हुई। इनके निर्वाचन के साथ ही कांग्रेस ने राजनैतिक षडयंत्र के तहत नगर पालिका में कार्यरत अधिशाषी अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवम कनिष्ठ अभियंता जैसे पदों पर कार्यरत अधिकारियों का स्थानांतरण अन्य जगह कर दिया तथा कुछ को पद स्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया। जिससे भाजपा की नगर पालिका अध्यक्ष कोई कार्य ना कर सके। ज्ञापन में बताया की राजनैतिक द्वेषता के चलते अध्यक्ष सोनी की स्वायत शासन विभाग जयपुर को वित्तीय आरोप लगाकर शिकायते की। राजनेतिक दबाव के चलते विभाग ने 15 फरवरी 2023 को नोटिस जारी कर नगर पालिका अध्यक्ष से जवाब मांगा गया। इस नोटिस के जवाब देने से पूर्व ही 01 फरवरी 2023 को क्षेत्रीय उप निदेशक स्थानीय निकाय उदयपुर ने अधिशाषी अधिकारी कपासन की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए अपनी जांच रिपोर्ट स्वायत शासन विभाग जयपुर को अंतिम निष्कर्ष के साथ भेज दी। जबकि इसमें अध्यक्ष सोनी को स्पष्टीकरण देने का अवसर प्रदान नहीं किया। शिकायत में जिस गलत भुगतान का आरोप लगाया गया है उस पर सोनी के ढाई वर्ष के कार्यकाल में लोकल ऑडिट व महा लेखाकार ऑडिट हो चुकी है। इन ऑडिट की रिपोर्टों में की गई शिकायत के संदर्भ में किसी भी प्रकार का गलत भुगतान करने के संदर्भ में कोई पेरा नहीं बनाया गया हे। ज्ञापन में बताया कि पदभार समारोह का भुगतान अधिशाषी अधिकारी, लेखाकार एवम स्टोर कीपर की टिप्पणियों से किया गया है। अगर नियम विरुद्ध भुगतान होता तो अधिशाषी अधिकारी अपनी असहमति की टिप्पणी करके भुगतान रोक देते। 
सारे तथ्यों से परिपूर्ण ज्ञापन प्रेषित कर राज्यपाल से मंजू देवी सोनी के निलंबन को समाप्त कर पुनः अध्यक्ष एवं सदस्य पद पर बहाल करने का आग्रह किया। 
आईटी सेल संयोजक यशपाल कुमावत के अनुसार दिए गए ज्ञापन का वाचन भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री अशोक चंडालिया ने किया। इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालो में मंडल उपाध्यक्ष अशोक विजयवर्गीय, महामंत्री अशोक शर्मा, सोहन खटीक, जीएसएस अध्यक्ष नंद किशोर टेलर, जिला मंत्री पुष्पा वैष्णव, नगर पालिका उपाध्यक्ष एजाज अली, आत्मनिर्भर भारत अभियान के संयोजक भागीरथ चंदेल, किसान मोर्चा अध्यक्ष शंभू बांगड़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष बारेगामा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रानी सिरोया, उपाध्यक्ष विजयश्री सिरोया, एससी मोर्चा अध्यक्ष अरुण कोदली, कार्यालय प्रमुख रमेश राव, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद तुलछिया, पार्षद मुकेश पलोड़, महबूब शाह, सुनीता शर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश सोनी, गौरव दाधीच, विकास बारेगामा, नारायण सुथार, मनोज आचार्य, भगवती लाल आचार्य, सुरेश शर्मा, गोपाल दाधीच, लतीफ मंसूरी, पुरुषोत्तम योगी, सरपंच रूपाखेड़ी लक्ष्मण किर, भेरू शंकर शर्मा, प्रकाश बुनकर, विमल सुथार, प्रकाश सुथार, चेतन बारेगामा,श्याम लाल किर ,सुरेश बाफना, मनोहर वैष्णव, हंसमुख टेलर, हरिशंकर चोटिया सहित कई कार्यकर्ताओ ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ