जहाजपुर (माय सर्कल न्यूज़ @रविकांत जोशी)। खटीक समाजकी जिला कार्यकारिणी एवं प्रबुद्ध जनों द्वारा राजस्थान बीज निगम लिमिटेड अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धीरज गुर्जर का भीलवाड़ा सर्किट हाउस में माला एवं साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन कर मंत्री गुर्जर का आभार व्यक्त किया खटिक समाज के प्रबुधजनाे ने बताया कि धीरज गुर्जर ने समय-समय पर खटीक समाज बंधुओं व आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु सहयोग किया उस सहयोग के लिए सभी खटीक समाज बंधुओं ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। अखिल भारतीय खटीक समाज संस्था द्वारा संस्था के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र डीडवानिया के साथ समाज के वरिष्ठ संरक्षक नाथू लाल डीडवानिया, मदन लाल डीडवानिया, ज्ञानमल पटेल, नंद लाल पटेल, पूर्व पार्षद एवं उप नेता शिवराम डीडवानिया जीपी खटीक, प्रिंस खोईवाल, खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार खोईवाल,परमेश्वर खोईवाल एवं राष्ट्रीय वॉलीबॉल के युवा खिलाड़ी तिलक राज खोईवाल की उपस्थिति में समाज जनों ने बीज निगम अध्यक्ष राज्यमंत्री धीरज गुर्जर को खटीक समाज द्वारा माला और साफा पहना कर हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विगत दिनो पूर्व जहाजपुर के आशीष खटीक पुत्र कालू खटीक की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। खटीक समाज बंधुओं द्वारा धीरज को सूचना मिलने पर मंत्री गुज्जर तत्काल मौके पर पहुंचे। समाज बंधुओं व शोक संतप्त परिजनों एवं समाजबंधुओं से मुलाकात की और राजस्थान सरकार से बात करके ’मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा’ से ₹5 लाख और बिजली विभाग से ₹5 लाख की मुआवजा राशि की घोषणा करवाकर कुल ₹10 लाख मुआवजा राशि दिलाने की घोषणा की और अपनी तरफ़ से ₹51000 की नकद राशि प्रदान की और आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस तरह राज्यमंत्री धीरज गुर्जर खटीक समाज के लिए समय समय सहायता करते रहते है और आगे भी सहायता करते रहने का वादा किया, जिसके लिए खटीक समाज उनके साथ सदैव खडा रहेगा।
0 टिप्पणियाँ