चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ दुर्ग स्थित गौमुख कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हिमांशु (21) पिता मुकेश चौहान निवासी गांधीनगर रविवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ गौमुख कुंड में नहाने के लिए आया था।
इस दौरान करीब 12 बजे कुंड में नहाने के लिए कूदा लेकिन वापस ऊपर नहीं आया। उसके साथ आए दोस्तों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सूचना मिलने पर दुर्ग चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह, कांस्टेबल रंजीतपुरी, पवन आदि के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सिविल डिफेंस के गोताखोरों को मौके पर बुलवाया है। इससे पूर्व स्थानीय दुर्ग निवासी कुछ व्यक्तियों ने भी करीब एक घंटा युवक की तलाशी की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पहुंची सिविल डिफेंस के एक दर्जन से अधिक गोताखोरों की टीम ने करीब 15 मिनट में ही युवक के शव तलाश कर बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया और मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपूर्द कर दिया। इस दौरान गौमुख कुण्ड पर भारी भीड़ जमा रही। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर जिला चिकित्सालय में मृतक के कई रिश्तेदार व परिचित पहुंचे। जानकारी में आया है कि मृतक हिमांशु वॉलीबॉल का खिलाड़ी था।
पुलिस की सूचना पर पानी में डूबे युवक को तलाश करने वाली टीम में गोताखोर राजकुमार भोई, नारायण लाल, रतन भोई, मुकेश भोई, नारायण कीर, हेमन्त भोई, रतन लाल, रामलाल, भेरू लाल,
अंकित मेघवाल, देवीलाल, कमल सिंह चुण्डावत, कुलदीप सिंह और कालूराम भोई शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ