चित्तौड़गढ़। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम डी चोपदार का चित्तौड़गढ़ जिले का दो दिवसीय दौरा हुआ। युवक कांग्रेस के जिला महासचिव सैय्यद अकरम अली ने बताया कि सुबह सावाँ गांव में स्थित मिल्लत पब्लिक स्कूल में निरक्षण किया उसके बाद सावा के मदरसे दारुल उलूम में उपस्थित इस दौरान हिल टॉप में मोहम्मद जुनैद खान साहब ने इस्तकबाल किया जहां रशीद शेख, सिद्दीक नूरी उपस्थित रहे।
इसके बाद चित्तौड़गढ़ सर्किट हाउस में जनसुनवाई में मदरसा पैराटीचर्स की समस्या को सुनकर समाधान किया।
उसके बाद कपासन दरगाह शरीफ में ज़ियारत कर देश मे अमन चैन की दुआ मांगी।उसके बाद दरगाह शरीफ में अहमद कबीर मंजिल में शाह समाज संयुक्त चोखला के प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चो को सम्मानित किया उसके बाद सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है।बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा में सुधार जरूरी है।उन्होंने कहा कि हमारे गांव में 91वे साल पहले ही मृत्यु भोज बंद हो गया बच्चो की पढ़ाई में ध्यान दिया जिसके बाद सबसे अधिक सरकारी नोकरी में शेखवाटी क्षेत्र में आती है।इस तरह शिक्षा का माहौल पूरे राजस्थान में होना चाहिये।
इस अवसर पर उस्मान खान सावा, नियाज खान,दरगाह कमेटी सेकेट्री मोहम्मद यासीन,अंजुमन सदर अशफाक तुर्किया,वक्फ बोर्ड के मजहर हुसैन, पार्षद आकील शाह,कार्यक्रम संयोजक रफीक शाह,शाह समाज के सदर मुबारिक शाह,शरीफ शाह, जाकिर शाह,भाया शाह आदि समाज जन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ