चित्तौड़गढ़। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने सादी गांव में दबिश देकर एक बाड़े से डोडाचूरा जप्त किया। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत सीबीएन द्वारा यह कार्रवाई की गई। डोडाचूरा मारूति कार के जरिए कहीं सप्लाई की तैयारी की थी। इस बीच गोपनीय सूचना पर सिंगोली की टीम पहुंच गई। बाडे में एक कार नजर आई। परिसर की तलाशी लेने पर 5 प्लास्टिक कट्टे इधर-उधर बिखरे पड़े थे। वही कार में 8 कट्टे पाए गए। मौके पर प्लास्टिक के 13 कट्टे पाए गए। वजन करने पर कट्टों में 266 किलो डोडाचूरा पाया गया जिसे जप्त कर लिया गया। सीबीएन की टीम को देखकर वहां मौजूद भागने लगा जिसे पीछा कर दबोच लिया गया। सीबीआई ने मारुति सहित डोडा चूरा जप्त कर लिया। जब्त डोडाचूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 8 लाख रुपए आंकी गई है।
0 टिप्पणियाँ