विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर धर्मसभा एवं सनातनी महाकुंभ का आयोजन

कपासन, माय सर्किल न्यूज़ (अंकित वैष्णव)। अपने पूर्वजों के संकल्प को हमें पूरा करना है अपने धर्म की रक्षा के लिये बच्चों को संस्कारवान बनाने का हमे संकल्प लेना होगा तभी हम अपने पूर्वजों द्वारा लिये संकल्प को पुरा कर सकेंगे। उक्त विचार विश्व हिन्दू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर एसआर वाटिका में आयोजित धर्म सभा एंव सनातनी महाकुंभ को संबोधित करते हुए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने व्यक्त किये। 
उन्होने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को दुर्गा बनना होगा तभी समाज में जागृति आयेगी। भारत में सनातन धर्म की जडो को कमजोर करने की साजिश चल रही है। प्रत्येक व्यक्ति को धर्म की रक्षा के लिये प्रताप व शिवाजी जैसे राष्ट्र प्रेमी बनना है। अपने बच्चो को ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार के स्थान पर शास्त्र के छोटे छोटे मंत्र सिखाये जिससे उनकी आध्यात्मिक उन्नति होगी। धर्मसभा को मेवाड़ महामंडलेश्वर चेतन दास जी महाराज के पट शिष्य व ओजस्वी वक्ता संत अनुज दास महाराज ने भी संबोधित किया। अनुज दास महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोबाइल पर स्टेटस लगाने मात्र से राष्ट्र प्रेम नही होगा। त्याग व बलिदान से ही राष्ट्र प्रेम सम्भव है। अपने परिवार की बालिकाओ को ब्यूटी पार्लर का रास्ता नहीं दिखाये बाल्यकाल में हि उन्हे शस्त्र व शास्त्र की शिक्षा देकर विरोधियो को मुंहतोड़ जवाब देने के लिये तैयार करे। 
धर्मसभा की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर तुलछीया ने की। इस दौरान सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।  इससे पूर्व बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक का बजरंग दल व विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मेवाड़ी परंपरा से स्वागत किया। धर्म सभा के  विशिष्ठ अतिथि दुर्गा वाहिनी की क्षेत्रीय संयोजिका लता पांडिया,वीएचपी विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष मनोज सोनी और उपाध्यक्ष दिलीप बारेगामा, रमेश कोदली थे।इस दौरान बड़ी संख्या में वीएचपी,बजरंग दल,दुर्गा वाहिनी के सदस्यों के साथ बड़ी में संख्या में  मातृ शक्ति भी मोजूद रही। संचालन बजरंग दल के जिला सह संयोजक रोहित सिंह राजपूत और वीएचपी प्रखंड मंत्री गोपाल कृष्ण काबरा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ