कपासन, (अंकित वैष्णव)।राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा कपासन द्वारा ग्रामीण आबादी भूमि से संबंधित स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में आ रही व्यवहारिक समस्याओं के निस्तारण के लिए मंत्री एवम अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवम पंचायती राज विभाग के नाम विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश रेगर ने बताया कि स्वामित्व योजना में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों का 13 अगस्त तक विभाग द्वारा निराकरण नहीं किया जाता है तो 14 अगस्त से स्वामित्व योजना का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा तथा इसमें किसी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा। इस दौरान रामेश्वरलाल जाट, प्रवीण मेनारिया, खलील मोहम्मद, तेज सिंह पंवार, विनोद कुमार ढाका, रामेश्वर सालवी , रोहित सैनी,घनश्याम उपाध्याय, शंकरलाल बैरवा,पुष्कर राज योगी, राहुल व्यास, आशुतोष गौड, प्रमोद भांभी, उर्मिला विजयवर्गीय, सुरेश प्रजापत, काजोल नन्दवाना, वन्दना खटीक आदि ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ