कपासन। सरकारी स्कूल के बाहर होटल पर मजाक के दौरान एक छात्र व एक युवक के आपस में उलझने में बीच बचाव करने वाले छात्रों पर जानलेवा हमला व मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। छात्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। मामला कपासन थाना क्षेत्र के उमण्ड गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का हैं। जानलेवा व मारपीट की घटना के बाद स्कूली छात्र इलियास ने उमण्ड गांव के 4 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। पुलिस थाने में दर्ज मामले के अनुसार छात्र इलियास, आशिक और हर्षित शर्मा सुबह करीब साढ़े 10 बजे स्कूल के बाहर होटल पर नाश्ता करने गए। विरोली निवासी हर्षित शर्मा ने उमण्ड गांव के रहने वाले जीवन वैष्णव के साथ मजाक कर दिया। जिस पर जीवन का दोस्त नितेश माली ने हर्षित की फेट पकड़ ली जिसे देख इलियास ने बीच बचाव कर उसकी फेट छुड़ाने लगा तो नितेश माली ने इलियास की फेट पकड़ ली और हाथ में पहन रखा कड़े से मारने लगा जिस पर दूसरे लड़कों ने बीच बचाव कर छुड़ा दिया। इलियास व आशिक दोनों स्कूल में जाकर अध्यापक को होटल पर हुई घटना के बारे में जानकारी दी। थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि इलियास व उसका भाई इदरीश सिंधी स्कूल में ही थे कि कुछ समय बाद नितेश माली अपने दोस्त उमेश वैष्णव, किशन माली व एक अन्य दोस्त के साथ सरकारी स्कूल में प्रवेश कर आए। किशन माली हाथ में खुरपा लेकर आया। इलियास उसका भाई ईदरीश सिंधी भागने लगे तो ये चारों उनके आड़े फिर गए और इलियास पिता शराफत खां व इदरीश पिता शराफत खां निवासी रघुनाथपुरा पर खुरपा, फेट व हाथ में पहने कड़े से वार कर दिया जिससे दोनों छात्रों को चोटें आ गई। दोनों के साथ मारपीट भी की। हमले से छात्र इलियास के भाई इदरीश के सिर व होंठ पर चोटें आने से लहूलुहान होकर घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाकर ईलाज करवाया गया। खुरपा से वार करने से छात्र इदरीश के सिर व होठ पर टांके आए हैं। कपासन थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि नितेश माली, उमेश वैष्णव और किसन माली को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया हैं।
0 टिप्पणियाँ