परिषद का अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी, सेंगवा हाउसिंग बोर्ड में की कार्यवाही

चित्तौड़गढ़। नगर परिषद चितौडगढ द्वारा सेगवा हाउसिंग बोर्ड मे गुरूवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सामान जब्त किया गया।
 आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि, शहर मे आम व्यापारीगणो द्वारा सडक भाग पर अवैध अतिक्रमण की मिल रही षिकायतो को ध्यान मे रखते हुए अवैध अतिक्रमण के विरूद्व अभियान चलाया गया है, जिसके तहत गुरूवार को शहर के सेंगवा हाउसिंग बोर्ड एवं अन्य स्थानो पर अवैध अतिक्रमण मौके से हटाया जाकर दुकानदारो द्वारा सडक भाग पर रखे सामान को जब्त कर भविष्य मे सामग्री सडक भाग नही रखने की हिदायत दी गई, इसके अलावा कई दुकानदरो द्वारा दुकानो के बाहर टीन शेड, बल्लीया आदि लगाकर सडक मार्ग को सकडा कर रखा था, जिसे भी मौके से हटाया गया। यह अभियान निरन्तर परिषद के अलग अलग क्षैत्रो मे जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ