एसी एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध, प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। जिले में सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को शामिल करने के फैसले के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। जिसको लेकर धमोत्तर भी पूरी तरह से बंद रहा और धमोत्तर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि गोपाल लाल मीणा के नेतृत्व विरोध की शुरुआत हुई व एक वाहन रैली आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। एससी-एसटी संगठनों ने बाइक रैली निकाली जो धमोत्तर पंचायत समिति के मुख्य मार्गों से गुजरी। रैली में शामिल लोग नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे। विरोध-प्रदर्शन के चलते विभिन्न स्थानों पर धमोत्तर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति व राज्यपाल राजस्थान सरकार के नाम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की गई। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल मीणा पूर्व पंचायत समिति सदस्य नाजुराम मीणा सरपंच पारस मल मीणा मेंबर, कैलाश मीणा, समस्त एससी/एसटी समुदाय के पदाधिकारीगण व गणमान्य नागरिक बंधुओं ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ