चलती वैन में लगी भीषण आग, ड्राईवर जिंदा जला

चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा से ख़बर,
चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन स्थित नपानिया के पास हादसा, चलती इक्को वैन में लगी भीषण आग, भीषण आग से जिंदा जला वैन चालक, वैन नम्बर के आधार पर परिजनों को दी सूचना, नपानिया सर्विस रोड़ पर इक्को वैन में अचानक आग लगने से बाहर नही निकल सका ड्राइवर, भादसोड़ा पुलिस पहुंची मौके पर, शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, 
आग लगने के कारणों का नही चल सका पता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ