देवनारायण भगवान का 3 दिवसीय मेला का समापन


चित्तौड़गढ़। श्री देवनारायण मंदिर करणी माता का खेड़ा में मंदिर परिसर में 30 अगस्त से सितंबर 3 दिन का मेला संपन्न हुआ।
प्रथम दिन 30 अगस्त को भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत सभापति संदीप शर्मा पार्षद सुमन्त सुवालका, महेंद्रसिंह मेड़तिया थे।
31 अगस्त को बगड़ावत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उप-अधीक्षक बुद्धराज टांक, पार्षद छोटू सिंह शेखावत एडवोकेट प्रदीप काबरा थे।

कार्यक्रम के अंतिम दिन सुबह हवन शान्ति व सांय-झांकियां भजन संध्या के कार्यक्रम हुए। 1 सितंबर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पार्षद छोटू सिंह शेखावत, एडवोकेट प्रदीप काबरा, पार्षद मुन्ना गुर्जर, शांतिलाल आदि का स्वागत अध्यक्ष शंकरलाल कीर, नारायण गुर्जर, रतनलाल कुमावत, रामबक्ष कीर, कजोड नायक, बालू, लक्ष्मण कीर, बक्षूराम, देवीलाल, शंकर सिंह, दीपक आदि द्वारा किया गया।
देवनारायण भगवान के मेले में प्रतापनगर, कुम्भानगर उपनगर नगरीय क्षेत्र के करणी माता का खेड़ा तेजाजी चौक मीठाराम जी का खेड़ा झंझेरिया तालाब क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओं बुजुर्गों युवाओं ने भाग लिया तीन दिवसीय कार्यक्रम में बजरंग व्यायामशाला के युवाओं ने अखाड़ा का प्रदर्शन भी किया।
आयोजकों द्वारा मेले परिसर में पार्क निर्माण हॉल का निर्माण तथा व्यायाम शाला के निर्माण हेतु विधायक व सांसद से निवेदन किया गया विधायक ने आश्वस्त किया कि अति शीघ्र ही निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। 3 दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति राम नारायण शर्मा नेवरिया वाले की टीम द्वारा दी गई। अध्यक्ष शंकरलाल कोषाध्यक्ष रतन लाल कुमावत द्वारा ट्रस्ट का एक वर्ष का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। अंतिम दिन मुख्य रूप से भगवान शिव की भस्म आरती की झांकी, कृष्ण सुदामा की झांकी, माता जी की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी, मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। मेले के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले शंकर कीर, नारायण लाल गुर्जर, रामबक्ष कीर, रतन कुमावत सहित कमेटी के सदस्यों का पार्षद छोटू सिंह शेखावत, एडवोकेट प्रदीप काबरा पार्षद शांतिलाल ने उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ