चित्तौड़गढ़। पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया द्वारा वाल्मीकि समाज के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने के विरोध में अखिल भारतीय सफाई मजदूर काग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय चैहान के नेतृत्व में वाल्मीकी समाज ने राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष विजय चैहान ने बताया कि उदयपुर में मंगलवार को पूर्व गुलाबचंद कटारिया के एक भाजपा नेता के पन्नाधाय प्रतिमा अनावण समारोह में एतिहासिक घटना पर बोलते हुए किरत अशोभनीय शब्द के द्वारा महाराणा उदयसिंह को बचाने के प्रसंग में बार बार असंसदीय, अशोभनीय शब्दो का प्रयोग करते हुए वाल्मीकि समाज की गरिमा को ठेस पंहुचाई, अपमानित किया जिसको लेकर वाल्मीकि समाज सहित समस्त अजा, जजा में रोष व्याप्त है। हर समाज का, हर व्यक्ति का अपना स्वाभिमान है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने स्वयं अशोभनीय शब्द को अपमानजनक मानकर उसे निषेध घोषित किया इस पर कानूनन रोक लगाई जा चुकी है। उसके पश्चात भी गृहमंत्री जैसे प्रतिष्ठापूर्ण पद पर रहे हुए व्यक्ति द्वारा इसका प्रयोग घोर निंदनीय है। हम समस्त वाल्मीकि समाज इस प्रकरण को लेकर उद्वेलित हैं एतदर्थ इसकी कड़ी निन्दा करते हैं। हमारी माँग है की गुलाबचंद कटारिया पर कानून-सम्मत कार्यवाही की जानी चाहिए। यदि कटारिया के विरुद्ध पार्टी स्तर पर और कानून के अनुसार कोई कार्यवाही नहीं की गई तो सम्पूर्ण राजस्थान मे इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
इस अवसर पर पार्षद रेखा आदिवाल, सालगराम, नवरतन जीनगर, राजन मल्होत्रा, पुष्पा बाई, सत्यनारायण चनाल, महेन्द्र राठौड, राजेश आदिवाल, रतन बेनीवाल, हरिनारायण कण्डारा, देवीलाल मल्होत्रा, रमेश छपरीबंद, मनोहर परदेशी, घीसूलाल चनाल, बालमुकन्द घारू, महेन्द्र जेदिया, हरिश लोठ, राधाकिशन टांक, किशन खोकर, राजेश घावरी, रवि चनाल, मनोज मल्होत्रा, सुरज घावरी, देवेश देसाई, रमन घारू, राकेश कोदली, नवीन घारू, संजय नकवाल, सन्नी लोठ, आशीष लोठ, विनोद छपरीबंद, विनोद लोठ, कमल किशोर घारू आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ