निम्बाहेड़ा। नगर के डॉ भीमराव अम्बेडकर बस स्टैंड परिसर में सांवलिया जी विश्रांति ग्रह के पास स्थित पालिका द्वारा निर्मित दुकानों की नीलामी *राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल जी आंजना* के दिशानिर्देश पर नगरपालिका द्वारा मंगलवार से प्रारम्भ की जा रही है।
नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने बताया कि दुकान संख्या सी-2 से सी-20 कुल 19 दुकानों की 99 वर्षीय लीज़ होल्ड राईट्स के तहत सार्वजनिक नीलामी मौके पर ही 6 सितम्बर से 9 सितम्बर तक दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी तथा दुकानों पर आरक्षित मूल्य की 5% वार्षिक दर से लीजमनी जमा करवानी होगी।बोली में भाग लेने के लिए कोई भी व्यक्ति अमानत राशि नगरपालिका कार्यालय में या नीलामी समय मे मौके पर ही जमा करवा सकते हैं।बोली लगाने वाले व्यक्ति को फोटो पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पैनकार्ड/राशनकार्ड की प्रति अपनी पहचान के रूप में बोली स्थल पर प्रस्तुत करनी होगी अन्य व्यक्ति के नाम से बोली लगाने पर सक्षम अधिकार पत्र नीलाम समिति को प्रस्तूत करना होगा।सफल बोलीदाता को नीलामी में प्रदत्त बोली राशि नियमानुसार जमा करवानी होगी।
अधिशाषी अधिकारी सौरभ कुमार जिंदल ने बताया कि सफल बोलीदाता को नीलाम बोली की 15% राशि 3 दिवस में 35% राशि 4 माह में एवं शेष 50% राशि आगामी 2 माह में जमा करवानी अनिवार्य होगी यदि वह 6 माह के भीतर उक्त राशि जमा करवाने में विफल रहता है तो अगले 3 माह में राशि निर्धारित ब्याज सहित जमा करा सकता है।निर्धारित अवधि में राशि जमा नही करवाने की दशा में शुरू में की गई जमा राशि को जब्त कर लिया जाएगा एवं नीलामी स्वतः रद्द मानी जावेगी।
0 टिप्पणियाँ