दीवाना शाह का 79वाँ उर्स का आगाज कल से, कमेटियां गठित

कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. का तीन दिवसीय 79वें उर्स का आगाज़ अताऐ रसूल हज़रत गरीब नवाज़ र.अ. की छट्टी शरीफ की महफिल से 6 सफर (4 सितम्बर) ईतवार को शाही महफिल खाने में सुबह 9 बजे होगा। ए.एस.पी. कैलाश सिंह सादू ने व्यवस्थाओ का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार बाबा हुजूर के शाही महफिल खाने मे 9 बजे तिलावते कलामे पाक के बाद महफिल होगी। बारी-बारी से कव्वाल हज़रात अपने कलाम पेश करेंगे। 4 सितम्बर रात्रि को 11 बजे संदल की रस्म अदा की जाएगी। बाद नमाजे़ ईशा के बाद महफिले मीलाद के बाद रात भर कव्वाल हज़रात बारी-बारी से अपने कलाम पेश करेंगे। 5 सितम्बर बाद नमाज ईशा के महफिले मिलाद व कव्वाली होगी रात्रि 3ः30 बजे गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी। 6 सितम्बर मंगलवार प्रातः 5 बजे देग का खाना तकसीम होगा। 8 बजे कुल की महफिल शुरू होगी। रंग की महफिल व फातेहा के बाद जोहर की अज़ान से पहले कुल के छींटे होगे। 7 सितम्बर को आस्ताना ए आलिया स्थित मुख्य मज़ार के पट आम जायरीन के दर्शन हेतु खोले जाएंगे।
79वें उर्स में कार्य के लिए कमेटियों का गठन :-
 मेला ग्राऊण्ड :- अब्दुल वहीद अंसारी, हाजी शरीफ खाँ मेवाती, मंजूर खाँ, अर्ब्दुरज्जाक मंसूरी, 
लंगर खाना :- नूर मामा छीपा, अनवर छीपा, उमर छीपा, रशीद छीपा, मलिक भाई। 
आवास व्यवस्था :- मोहम्मद यासीन खाँ, मोहम्मद इस्माईल अशरफी, इकबाल भाटी। 
लाईट एवं डेकोरेशन :- हाजी अब्दुल करीम पौड़, शराफत खाँ। 
सेक्युरिटी व्यवस्था :- अशफाक तुर्किया, इमरान खाँ मेवाती, इकबाल रंगरेज, कैलाश चन्द्र, प्रकाश चन्द्र।
पानी व्यवस्था :- हाजी अर्ब्दुरहमान मंसूरी, हाजी अहमद नूर खाँ, हाजी याकूब खाँ पठान। 
महफिल खाना :- मोहम्मद अब्बास अशरफी, हाजी अब्दुल शकूर, इब्राहिम भाई मॉर्डन टेलर, मंसूर अहमद।

 देग व्यवस्था :- हाजी जेनुलहसन, हारून पौड़, अब्दुल वहाब तुर्किया, हाजी अब्दुल करीम पुंवार, हारून भाई पुंवार, रफीक कव्वाल।
 पुछताछ कार्यालय :- मुख्तार खाँ, डॉ0 तनवीर खाँ, डॉ0 जावेद अशरफी, मोहम्मद इसराफील। 
स्वागत कमेटी :- सैयद अख्तर अली, हाजी मुबारक शैख, हाजी उस्मान खाँ, हाजी इस्माईल मंसूरी, आजाद हुसैन मंसूरी।
 सी.सी.केमरा :- असलम शैख, मोहम्मद सलीम डायर।
अन्य व्यवस्था :- अकरम भेका, राकेश शर्मा, चेतन वैष्णव, मोहम्मद हुसैन खाँ (उर्फ मम्मू), मुमताज खाँ, सुनील उपाध्याय। पार्किंग व्यवस्था :- पूर्व पार्षद मोहम्मद हारून, अशफाक तुर्किया आदि को जिम्मेदारियां दी गई हैं।
हर साल दरगाह परिसर मे नया काम तामीर होता है। इस साल 79वें उर्स मे दरगाह परिसर के उत्तर की तरफ देग के पास व दक्षिण में गेट नं. 28 के पास दो नई लिफ्ट लगाई गई। 60 के.वी. का नया सौर ऊर्जा का प्लान्ट लगाया गया है। महबूब पार्क के पीछे नया रसोई घर बनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ