चित्तौड़गढ़। महिला एवं बाल चिकित्सालय में एडमिट निकुंभ निवासी डाडम चंद की डेढ़ वर्षीय पुत्री अंबिका कुमारी को खून की कमी होने पर डाॅक्टर ने एक यूनिट ब्लड चढ़ाने के लिए बोला तो डाडमचंद ने काजी ब्लड फाउंडेशन के संयोजक मुबारिक खान से ब्लड की व्यवस्था हेतु संपर्क किया। फाउंडेशन के संचालक रईस गोरी ने केबीएफ मेंबर पंचवटी निवासी रईस खान से सम्पर्क किया जिन्होंने सांवालिया जी चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आकर अंबिका कुमारी के लिए रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। काजी ब्लड फाउंडेशन के सह संचालक आबिद कुरेशी, शहजाद नीलगर, आयोजन कमेटी के फरीद खान, महिला कमेटी की रेहाना बानो, सना खान आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ