दीवाना शाह का 79वाँ उर्स का आगाज, कुल की फातिहा मंगलवार सुबह

कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. का 79वां तीन दिवसीय उर्स का अताऐ रसूल हज़रत गरीब नवाज़ र.अ. की छट्टी शरीफ की महफिल व तिलावते कलामे पाक से आगाज़ हुआ।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार बाबा हुजूर का 79वां उर्स का शाही महफिलखाना में ईतवार सुबह 9 बजे हज़रत गरीब नवाज र.अ. की छट्टी की महफिल में मौलाना अन्सारूल हक ने तिलावते कलामे पाक की। हाजी मोहम्मद सईद अंसारी की दीवाना महफिल पार्टी ने मीलादे पाक सरकारे दो आलम स.अ.व. पढी व फातिहा ख्वानी हुई, बारी-बारी चौबीस कव्वाल पार्टियों ने अपने कलाम जोहर की अजान तक पेश किए। 
आस्ताना ऐ आलिया के दक्षिण जानिब राज बैण्ड उदयपुर ने अपने अंदाज मे सलामी पेश की, बुलन्द दरवाजे पर शहनाई वादन शुरू हुआ। 79वें उर्स में दरगाह शरीफ के बाहर बुलन्द दरवाजे के बायी ओर अस्थाई पुलिस चौकी कायम हो चुकी है। जहाँ पर मेला प्रभारी ए.एस.पी. शाहीना खानम, चार एस.एच.ओ. के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल व होम गार्ड, अस्थाई डिस्पेन्सरी मे 24 घंण्टे कार्य के लिए डॉ. मोहम्मद अदनान, डॉ. एम.पी.सिंह, डॉ. आमिर खान के साथ दस कर्मचारियों ने व तहसीलदार मोहम्मद नासीर बेग मिर्जा ने नायब तहसीलदार इस्हाक मोहम्मद मंसूरी के साथ आठ राजस्व कर्मचारियों के साथ ही दरगाह के सिक्यूरिटी गार्ड व स्वयं सेवकों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। लंगर खाने में मोहम्मद अय्यूब ने अपने पच्चीस साथियों के साथ लंगर बनाकर तकसीम करना शुरू कर दिया है।
मेहमानान खुसूसी में राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के सदस्य शब्बीर मोहम्मद के साथ भीलवाड़ा के रफीक भाई बीड़ी वाला ने शनिवार सांयकाल आस्ताना ए आलिया में चादर व फूल पेश कर मुल्क में अमनो सुकून की दुआ कर पुरा दरगाह परिसर का जायजा लिया व कमेटी सदस्यो के साथ विचार-विमर्श किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ