चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं ओमी पुरोहित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में आयोजित होने वाली खेलकुद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु आज जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ के सचिव भानु कुमार ने बताया कि माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुसार खेलकूद प्रतियोगिताओं में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं के मध्य जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 06 से 10 सितम्बर के मध्य जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना तय कर प्रतियोगिताओं की रूप रेखा तय कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेताओं के मध्य, राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी रामगोपाल जीनगर, शारीरिक शिक्षक सत्य प्रकाश गर्ग, वरिष्ठ सहायक अभिनव तोषनीवाल उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ