दीवाना शाह दरगाह : उर्स की तैयारियों का प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा

कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के तीन दिवसीय 79वें उर्स 4 सितम्बर से 6 सितम्बर तक की तैयारियों का प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार 79वां तीन दिवसीय उर्स 6 सफर से 8 सफर 4 सितम्बर से 6 सितम्बर तक होने वाले उर्स का उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार चोधरी, डी.वाई.एस.पी. गीता चौधरी, तहसीलदार मोहम्मद नासिर बेग मिर्जा, सी.आई. फूल चन्द टेलर, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी करण सिंह सोदा, जितेन्द्र गुर्जर ने मैला ग्राउण्ड, शाही महफिल खाना, औलिया मस्जिद, होजे उल्फत, अहमद कबीर मंजिल, महबूब पार्क मे लगे दोनो डोम साथ ही सुरक्षा की दृष्टि जहां जायरीन की ज्यादा आवक रहेगी वहां का जायजा लिया।

मीटिंग हाॅल में बैठक कर वक्फ कमेटी सदस्य अशफाक तुर्किया, सैयद अख्तर अली, हाजी अब्दुल रहमान, अब्दुल वहीद अंसारी, असलम शैख, हाजी शरीफ, इमरान मेवाती आदि के साथ विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को हजारों लोगों ने औलिया मस्जिद मे मौलाना अब्दुल सत्तार अशरफी की ईमामत में जुम्आ की नमाज़ अदा की।
उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार चोधरी के अनुसार उर्स में आने वाले जायरीन के लिए निःशुल्क पार्किंग व्यवस्था की गई है।

जायरीनों के वाहन पार्किंग की ये रहेगी निशुल्क सुविधा
 उदयपुर की तरफ से आने वाले जायरीन के लिए माताजी के मंदिर के सामने टेकरी पर, भादसोडा की तरफ से आने वाले जायरीन के लिए दरगाह पीछे अर्पण नगर, चित्तौड़गढ़ की तरफ से आने वाले जायरीन के लिए महाराण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान, छोटे वाहनों के लिए रेल्वे स्टेशन के पास वाहन पार्किंग की सुविधा रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ